सुकुरमुनी कुमारी का ऑपरेशन से कराया गया प्रसव
Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित नवनिर्मित अस्पताल में सोमवार को गायनिक विभाग के ओटी का शुभारंभ डीसी कर्ण सत्यार्थी ने किया गया. पहले दिन गायनिक के डॉक्टरों द्वारा दो सफल प्रसव कराया गया. जिसमें कुंवर बस्ती निवासी सुकुरमुनी कुमारी का ऑपरेशन से व हरिजन बस्ती भालुबासा निवासी नताशा का सामान्य तरीके से प्रसव कराया गया. दोनों को लड़की हुई है. इसके साथ ही पुराने अस्पताल में चल रहे गायनिक विभाग को पूरी तरह से नये अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि पुराने एमजीएम अस्पताल में वर्तमान में गायनिक विभाग में तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है. वहीं ओटी में छह लोग भर्ती हैं. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि भर्ती मरीजों को छुट्टी देने के बाद पुराने अस्पताल के गायनिक विभाग को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. अब स्त्री, प्रसूती रोग से जुड़ी चिकित्सा सेवाओं के लिए मरीज नवनिर्मित अस्पताल में ही भर्ती होंगे. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन और परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी के नेतृत्व में अस्पताल की शिफ्टिंग प्रक्रिया तेजी से चल रही है.नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता : डीसी
सोमवार को नये अस्पताल में गायनिक ओटी का उद्घाटन करने पहुंचे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि नये अस्पताल के माध्यम से नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि नवनिर्मित एमजीएम अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है. इस अस्पताल में एनआइसीयू, पीआइसीयू , पीडियाट्रिक वार्ड तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह के चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध है.शुभारंभ के दौरान सजा था गायनिक ओटी व वार्ड
सोमवार को गायनिक ओटी व वार्ड को शुभारंभ से पहले सजाया गया था. पहले सफल प्रसव कराने के बाद विभाग के डॉक्टर, नर्सों व कर्मचारियों में काफी खुशी देखी गयी. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हासंदा ने बताया कि गायनिक इमरजेंसी भी नये अस्पताल में शुरू कर दिया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है