MGM Hospital Incident : जमशेदपुर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में कल शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. अस्पताल के बी ब्लॉक मेडिसिन विभाग के तीसरे तल्ले के बरामदे की छत अचानक टूटकर गिर गयी. इस हादसे में मलबे के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शनिवार की देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मंत्री ने हादसे का शिकार हुए घायलों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.
मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. देर रात घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री ने जिला प्रशासन और अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. मंत्री ने साफ कहा है कि एक सप्ताह के भीतर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मंत्री ने जताया दुःख
मंत्री इरफ़ान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर हादसे पर शोक व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “जमशेदपुर MGM अस्पताल हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. भवन का हिस्सा गिरने से हुई त्रासदी बेहद दुखद है. तीन लोगों की मृत्यु हुई है, एक शव की तलाश जारी है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे, परिजनों को शक्ति प्रदान करें.”
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: आज होगी झमाझम बारिश, तेज आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले
आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र
सदर अस्पताल के इन चिकित्सकों और कर्मचारियों पर एक्शन के लिये तैयार एसीबी, विभाग से की शिकायत