Jamshedpur News :
साकची स्थित पुराने अस्पताल को नये भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. साकची स्थित पुराने अस्पताल के प्रशासनिक भवन में चल रहे सभी ऑफिस सोमवार से डिमना स्थिति नये अस्पताल में चलेगा. इसको लेकर रविवार को ऑफिस से संबंधित सभी सामान को शिफ्ट कर दिया गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने सोमवार से नये अस्पताल में बैठने का निर्णय लिया है, ताकि स्थानांतरण कार्य तेजी से हो सके. जबकि समुचित स्थानांतरण के लिए उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी पुराने अस्पताल में रहेंगे.नये अस्पताल में इन 12 विभागों का चल रहा ओपीडी
जरनल मेडिसिन, जरनल सर्जरी, गायनिक, शिशु रोग, ऑर्थो, नेत्र, इएनटी, चर्म रोग, हार्ट, कैंसर, न्यूरो, पैथोलॉजी, एआरटी सेंटर व दवा केंद्रसाकची पुराने अस्पताल मिल रहीं ये सुविधाएं
इमरजेंसी, मेडिसिन ओपीडी व वार्ड, आइसीयू, एक्स-रे, अल्ट्रसाउंड, गायनिक ओटी, बर्न वार्ड, बच्चा वार्ड व ओपीडी, दवा केंद्रडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है