Jamshedpur news.
एमजीएम अस्पताल में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन व एमजीएम अस्पताल के प्रबंधन द्वारा डिमना रोड स्थित एमजीएम के नये अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया में तेजी आ गयी है. उपायुक्त ने अस्पताल के अधीक्षक को जल्द सभी विभागों को नये अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. इसे देखते हुए अस्पताल के लगभग सभी विभाग अपने सामानों को समेटना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को आर्थो विभाग की ओटी को बंद कर दिया गया. इसके साथ ही गंभीर को छोड़ किसी भी मरीज को भर्ती भी नहीं लिया जा रहा है. आर्थो विभाग के एचओडी डॉ वाई सांगा ने बताया कि विभाग में सभी सामानों को समेट लिया गया है. इस कारण आज एक भी ऑपरेशन नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि गाड़ी मिलने पर तुरंत सामान को शिफ्ट कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस समय ओपीडी चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है