Jamshedpur news.
झामुमो विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को गरुड़बासा व न्यू साईं कॉलोनी का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर सड़क व नाली निर्माण को स्वीकृति प्रदान की. विधायक के साथ विभागीय अभियंता और कर्मचारी मौजूद रहे. विधायक ने नाली और स्ट्रीट लाइट की समस्या को भी जल्द दूर करने का आश्वासन लोगों को दिया. विधायक द्वारा स्वयं पद यात्रा कर लोगों की समस्याओं को सुना गया. इस अवसर पर गुलशन शर्मा, सुखविंदर सिंह, अभय मिश्रा, जगजीत सिंह, सुनील लोहार, रमेश लोहार व अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है