Jamshedpur News :
जमशेदपुर. बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी में रहनेवाले सचिन सिंह बुधवार की तड़के बाल-बाल बच गये. सुबह करीब 5:30 बजे उनके बेड पर रखा (आइक्यूओओ- एनइओ6) मोबाइल अचानक विस्फोट कर गया. गनीमत रही कि सचिन उस वक्त बेड छोड़ चुके थे और ड्यूटी की तैयारी में थे. मोबाइल तकिये से कुछ दूरी पर था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी. सचिन सिंह ने बताया कि मोबाइल चार्जिंग में भी नहीं थी, बावजूद इसके विस्फोट हुआ. इस घटना से वह और परिवार के अन्य सदस्य बेहद डर गये. उन्होंने संबंधित मोबाइल शो-रूम जाकर आपत्ति दर्ज करायी. खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत की प्रक्रिया चल रही थी. सचिन सिंह टाटा स्टील में कार्यरत एजेंसी के कर्मचारी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है