23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. 26 से ज्यादा ट्रेनें 15 दिनों के लिए रहेंगी रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल

बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और मुंबई मार्ग के हजारों यात्रियों को होगी परेशानी

Jamshedpur news.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में विकास के काम को देखते हुए 26 ट्रेनें 15 दिनों तक नहीं चलेगी. दरअसल रेल पटरियों के विस्तार और अन्य आधारभूत संरचना के विकास को लेकर कई परियोजनाएं चल रही है. इस कारण कई ट्रेनों के संचालन को रद्द करना पड़ रहा है. अब रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ने के लिए रेलवे ने लाइन ब्लॉक लिया है, जिसके कारण टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला लिया गया है. इस कारण दो महीने पहले टिकट बुक कराने वाले बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और मुंबई मार्ग के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

टाटानगर से बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी, संतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस, संतरागाछी- पुणे एक्सप्रेस, बिलासपुर- पटना एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस, एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें 10 से 19 अप्रैल तक रद्द रहेगी. इसके अलावा पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 11 और 24 अप्रैल तक, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 10 से 21 अप्रैल तक, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस नौ से 19 अप्रैल तक मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी. इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण झारखंड और दूसरे राज्यों के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बिलासपुर-झरसुगुड़ा के अलावा झारखंड की एक और लाइन को ब्लॉक कर दिया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मानिकुई और कुनकी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया, बरकाकाना की ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को रद्द रखा गया. चक्रधरपुर मंडल से रेलवे ब्रिज की मरम्मत को लेकर यह आदेश हुआ है. ऐसे में इस रूट के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel