Jamshedpur news.
सेंट जॉन्स हाई स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यंग इंडियन के माध्यम से डॉ प्रियंका और उनकी अनुभवी चिकित्सक टीम द्वारा एक नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कक्षा प्री प्राइमरी से 10वीं तक के लगभग छह से अधिक विद्यार्थियों की दंत जांच की गयी. शिविर की शुरुआत में डॉ प्रियंका ने अपने उद्भोदन में बताया कि बच्चों की मुस्कान न केवल उनके आत्मविश्वास का प्रतीक होती है, बल्कि उनके सम्पूर्ण स्वास्थ्य का भी आधार है. दांतों की सही देखभाल बचपन से ही शुरू होनी चाहिए, ताकि आगे चलकर गंभीर समस्याओं से बचा जा सके. इस अवसर पर दंत चिकित्सकों की टीम ने विद्यार्थियों को दंत स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी. डॉ प्रियांका की टीम ने प्रत्येक विद्यार्थी की व्यक्तिगत जांच कर उन्हें दंत स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड भी प्रदान किये, जिनमें सुधार के सुझाव भी शामिल थे. जिन बच्चों में दांतों से संबंधित समस्याएं पायी गयीं, उन्हें आगे के उपचार के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया. विद्यालय के प्राचार्या आशु तिवारी ने सभी का आभार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है