सेना की वीरता और शौर्य को किया सलाम
Jamshedpur News :
सेना की वीरता और शौर्य को सलाम करते हुए मॉर्निंग वॉकिंग ग्रुप ने ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस मिसाइल नाम की दो टीमें बनाकर सोनारी मरीन ड्राइव स्थित एक होटल में क्रिकेट खेली. इस दोस्ताना मैच में दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता बनी. इस खेल का उद्देश्य सेना की शौर्य गाथा को नमन करना था, जिन्होंने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या के बदले पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. सेना ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसको लेकर मॉर्निंग वॉकिंग ग्रुप में काफी उत्साहित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है