Jamshedpur news.
साकची धालभूम क्लब में पश्चिम मंडल भाजपा द्वार आयोजित योग दिवस में सांसद विद्युत वरण महतो शामिल हुए. सांसद ने योग शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने योग किया इसके लाभ की जानकारी दी. इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, जटाशंकर पांडे, हलधर नारायण साह, दीपू सिंह, हरेंद्र पांडे, गोपाल जायसवाल, शिव प्रकाश शर्मा, संजीव कुमार, कमल किशोर, नित्यानंद सिन्हा, मनोज सिंह, प्रशांत पोद्दार, विनोद राय, लीना चौधरी, लक्ष्मी सिंह, चिंटू सिंह, बलबीर मंडल, पप्पू सिंह, अमित संघी, मनीष पांडेय, संजय रजक, सुशील पांडेय, रंजीत सिंह, नीलकमल शेखर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई. कार्यक्रम के अंत में साकची पश्चिम मंडल के अध्यक्ष बजरंगी पांडे ने सहभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है