Jamshedpur News :
सांसद विद्युत वरण महतो के हस्तक्षेप से टीएमएच प्रबंधन ने राहरगोड़ा निवासी लक्ष्मण कुमार का 1.90 लाख का मेडिकल बिल माफ किया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. राहरगोड़ा निवासी लक्ष्मण कुमार का इलाज के दौरान टीएमएच में निधन हो गया था. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार बकाया बिल चुकाने में असमर्थ था. भाजपा नेता सोनू श्रीवास्तव ने सांसद को मामले से अवगत कराया. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सांसद ने तत्काल टीएमएच प्रबंधन से संपर्क कर मानवीय आधार पर बिल माफ करने का अनुरोध किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है