21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मुखिया-जल सहिया आपस में भिड़े, बिना समाधान के बैठक समाप्त

Jamshedpur News : छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को संचालित करने वाली एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेस ने 2.50 करोड़ रुपये की बकाया राशि नहीं मिलने पर 11 जुलाई से जलापूर्ति बंद करने की चेतावनी दी है.

कई पंचायत के मुखिया-जलसहिया वसूले गये जल शुल्क जमा करने से किया मना

10 जुलाई तक ठेकेदार को बकाया राशि नहीं मिलने पर 11 से जलापूर्ति हो सकती है बंद

Jamshedpur News :

छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को संचालित करने वाली एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेस ने 2.50 करोड़ रुपये की बकाया राशि नहीं मिलने पर 11 जुलाई से जलापूर्ति बंद करने की चेतावनी दी है. इसके बाद ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सक्रिय हुई और शुक्रवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति भवन में अध्यक्ष सुमी केराई की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में योजना से जुड़े 21 पंचायतों के मुखिया, सचिव, जल सहिया और जलापूर्ति विभाग के जेई मौजूद थे. बैठक का केंद्र बिंदु बना- वसूले गये जल शुल्क की राशि जमा करना.

विवाद तब गहराया जब 13 पंचायतों के मुखिया और जल सहिया ने 2.42 लाख रुपये एमवीडब्ल्यूएससी के खाते में जमा कर दिया, जबकि 8 पंचायतों ने गाइडलाइन का हवाला देकर पैसा जमा करने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि जब तक स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिलते, वे जल शुल्क अपने पंचायत स्तर पर ही रखना चाहते हैं. इस मतभेद के चलते बैठक में मुखिया और जल सहिया के बीच तीखी नोकझोंक और जुबानी जंग देखने को मिली. जेई आकाश जायसवाल भी विवाद सुलझाने में नाकाम रहे और अंततः बिना समाधान के बैठक समाप्त हो गयी.

वर्जन…

जलापूर्ति बंद न हो इसके लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. विभाग, प्रशासन और विधायक से बात करेंगे. अगर सहयोग नहीं मिला, तो छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना जिला प्रशासन को सरेंडर कर देंगे.

-सुमी केराई, अध्यक्ष, ग्राम जल स्वच्छता समितिB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel