भेल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 34.83 लाख की ठगी का है आरोप
Jamshedpur News :
भेल कंपनी में इंजीनियर व क्लर्क की नौकरी के नाम पर 34.83 लाख रुपये ठगी के मामले में मुंगेर पुलिस ने गोविंदपुर दयाल सिटी निवासी रौशन झा को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में उनके साथी जेम्को निवासी गौरचंद देव की तलाश में जुटी है. गौरचंद देव फरार है. रौशन को मुंगेर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. रौशन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनकी निशानदेही पर सहयोगी गौरचंद देव की तलाश में उसके जेम्को स्थित घर पर छापेमारी की. लेकिन गौरचंद देव फरार हो गये. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने मुंगेर के पूरबसराय थाना में पूछताछ के बाद मेडिकल जांच के उपरांत रौशन झा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार मुंगेर के मुर्गियाचक निवासी मो रब्बानी ने 15 जनवरी 2024 को पूरबसराय थाने में भेल कंपनी में इंजीनियर व क्लर्क की नौकरी के नाम पर रौशन झा और गौरचंद देव के खिलाफ 34.83 लाख रुपये ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में मो. रब्बानी ने बताया है कि उसकी बहन की शादी जमशेदपुर में हुई है और आने-जाने के क्रम में रोशन झा से मुलाकात हुई. रौशन झा ने भेल कंपनी में नौकरी लगाने की बात कही. 2022 में उसने खुद के साथ ही अपनी पत्नी, बेटी, साला और पड़ोसी सहित कुल आठ लोगों की नौकरी लगाने के लिए कैश, चेक और ऑनलाइन के माध्यम से रौशन झा और गौरचंद देव को कुल 34 लाख 83 हजार रुपये दिये. जिसमें दो लोगों को इंजीनियर पद और अन्य छह को क्लर्क पद पर ज्वाइंनिंग करानी थी. जब भेल में निर्धारित तिथि को सभी ज्वाइंनिंग करने गये तो रौशन झा वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद राशि मांगने पर टाल मटोल करने लगा. इस मामले में पूरबसराय थाना में पुलिस ने उनके आवेदन पर कांड संख्या 25/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. जांच में मामला सही पाया गया. जिसके बाद शनिवार को पूरबसराय थाना की पुलिस ने गोविंदपुर के दयाल सिटी में छापेमारी कर रोशन झा को गिरफ्तार किया. इस मामले में जेम्को निवासी गौरचंद देव की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है