Jamshedpur news.
शहर की सभी प्रमुख मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एकजुट होकर कड़ी निंदा की गयी. धतकीडीह स्थित मक्का मस्जिद सहित शहर की तमाम मस्जिदों में पेश इमामों ने तकरीर के दौरान इस हमले को अमानवीय और कायरतापूर्ण बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. मक्का मस्जिद के इमाम शम्स तबरेज ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. इस्लाम किसी भी निर्दोष की हत्या की इजाजत नहीं देता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग ऐसे कृत्य करते हैं, उनका इस्लाम से कोई संबंध नहीं हो सकता, क्योंकि इस्लाम हमेशा इंसानियत, अमन और भाईचारे की बात करता है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि भड़काऊ प्रचार पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए. इमामों की इस एकजुट अपील ने न सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ संदेश दिया, बल्कि यह भी दर्शाया कि भारतीय मुस्लिम समाज हर उस ताकत के खिलाफ है, जो देश की एकता और शांति को खतरे में डालने की कोशिश करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है