जमशेदपुर. शहर के दो प्रतिभाशाली एथलीट अमनदीप कौर व हिमांशु कुमार सिंह का चयन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में हुआ है. छोटा गोविंदपुर के रहने वाले 16 वर्षीय हिमांशु कुमार सिंह स्पोर्ट्स ऑथिरी ऑफ इंडिया द्वार संचालित इस एक्सीलेंस सेंटर में रहकर हाई जंप की एडवांस ट्रेनिंग करेंगे और अपने खेल को निखारेंगे. हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले हिमांशु ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की कठिन सेलेक्शन ट्रायल में शिरकत की और चयनित हुए. वहीं, 18 वर्षीय युवा हाई जंपर अमनदीप कौर भी इस एक्सीलेंस सेंटर में रहकर अपने खेल व प्रदर्शन को निखरेंगी. अमनदीप कौर व हिमांशु नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ट्रायल में हिस्सा लेने से पूर्व भुवनेश्वर में जमशेदपुर के एथलेटिक्स कोच संजीव कुमार के पास ट्रेनिंग करते थे. दोनों एथलीटों ने हाई जंप की बारीकियां संजीव कुमार से सीखी है. अब दोनों एथलीट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहकर अगले चार वर्षों तक ट्रेनिंग हासिल करेंगे. यहां पर दोनों एथलीट को ट्रेनिंग से संबंधित सभी सुविधाएं मिलेगी. नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु के लिए पूरे भारत से मात्र 20 एथलीटों का चयन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है