जमशेदपुर. चाईबासा के युवा क्रिकेटर साकेत कुमार का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में हुआ है. नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलैंस के हेड वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 2024-25 विजय मर्चेंट ट्रॉफी सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए चुना है. 18 अप्रैल से 14 मई तक तमिलनाडु के सलेम में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों की देखरेख में एनसीए में साकेत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. वह 17 अप्रैल को तमिलनाडु रवाना होगें. विजय मर्चेंट ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करनेवाले साकेत कुमार सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव सह नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह के पुत्र हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हैं. वर्तमान में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान के छात्र हैं. सत्र 2024-25 में आंध्र प्रदेश के अलूर में खेले गए विजय मर्चेट ट्रॉफी की 6 पारियों में साकेत ने 49.3 की औसत से 296 रन बनाए थे. इसमें कर्नाटक के खिलाफ 58, उत्तराखंड के विरुद्ध 79, विदर्भ के खिलाफ 81 तथा जम्मू कश्मीर के खिलाफ 43 रन शामिल हैं. साकते के अलावा झारखंड के तौहिद व अर्जुन प्रियदर्शी का चयन भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है