जमशेदपुर. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सोमवार से 20वीं नेशनल यूथ अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के पहले दिन जमशेदपुर के युवा हाई जंपर हिमांशु कुमार सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया. उन्होंने 2.23 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर यह पदक हासिल किया. उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी सुधार किया. झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमांशु ने यह पदक हासिल करते हुए लगभग भारतीय युवा टीम के संभावितों में भी शामिल हो गये हैं. हिमांशु कोच संजीव कुमार की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करते हैं. हिमांशु के अलावा झारखंड के साकेत मिंज ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. वहीं, अफरोज अहमद को हाई जंप में स्वर्ण पदक मिला. इस प्रतियोगिता में 26 राज्यों के 500 से अधिक युवा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है