जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी में इस साल के मध्य तक लड़कियों के लिए भी ट्रेनिंग की शुरुआत की जायेगी. इसको ध्यान में रखते हुए तारकंपनी स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी में नया एस्ट्रो टर्फ बिछाया जा रहा है. टर्फ बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है. साथ ही रात में अभ्यास करने के लिए फ्लड लाईट भी लगाया गया है. 2019 से नवल टाटा हॉकी एकेडमी में अंडर-15 व अंडर-17 आयु वर्ग के बालक वर्ग के खिलाड़ियों हॉकी को ट्रेनिंग दी जा रही है. आवासीय इस एकेडमी में खिलाड़ियों को रहने के साथ-साथ पढ़ने की भी व्यवस्था है. यह सभी सुविधाएं लड़कियों को भी दी जायेगी. वहीं, भुवनेश्वर में संचालित नवल टाटा हॉकी एकेडमी में लड़कियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है