Jamshedpur news.
झारखंड में रहने वाले एससी-ओबीसी को जातिगत प्रमाण पत्र वितरण किये जाने की मांग को लेकर एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ पवन पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. उपायुक्त को सौंपे मांग पत्र के माध्यम से डॉ पवन पांडेय ने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रही लगभग 38 प्रतिशत एससी-ओबीसी को जातिगत प्रमाण पत्र अंचल कार्यालयों द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है. संबंधित लोगों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज स्थानीय होने के संबंध में मौजूद हैं. संविधान के अनुच्छेद 19 नागरिकों को यह अधिकार देता की वे भारत के किसी भी हिस्से में निवास कर सकते हैं, उसको संविधान में वर्णित सभी मूल अधिकार दिये जायेंगे. इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर एनसीपी राज्य स्तरीय जनजागृति अभियान चलाकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी. प्रतिनिधिमंडल में श्याम सिंह, विजया वासनी पांडेय, तेजपाल सिंह, अनवर हुसैन, मो रिजवान, जितेंद्र मिश्रा, विलाल अहमद, कोमल, निमा सोरेन, विल्सन कुल्लू, इंद्रजीत सिंह, लखविंदर सिंह समेत अन्य काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है