Jamshedpur news.
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित नये अस्पताल में जल्द ही न्यूरो व हार्ट की सर्जरी शुरू हो जायेगी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि इन दोनों विभाग के लिए उपकरणों की खरीदारी शुरू हो गयी है. इसके साथ ही इन दोनों विभाग के लिए ओटी का भी निर्माण कार्य चल रहा है. इसके तैयार होते ही सर्जरी शुरू हो जायेगी. इससे गरीब मरीजों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अधिकतर गरीब मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं उन लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे लोग बाहर में इलाज व ऑपरेशन करा सकें. नये अस्पताल में इसकी सुविधा शुरू होने से गरीब मरीजों को काफी लाभ होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है