Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला में नवपदस्थापित डीडीसी नागेंद्र पासवान ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार लेने के पश्चात उन्होंने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से शिष्टाचार मुलाकात की. उपायुक्त ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि जिला के विकास योजनाओं को और गति मिलेगी. वहीं, पदभार ग्रहण के दौरान डीडीसी से निदेशक एनइपी, डीटीओ, कोषागार पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने मुलाकात कर नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व श्री पासवान अपर सचिव, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में पदस्थापित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है