25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. 30 अप्रैल 2025 तक एनएच 220 सड़क का पुनर्निर्माण होगा, कोर्ट में जमा किया गया पूरक शपथ पत्र

एनएचएआइ को निर्देश दिया गया कि सड़क पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद एक स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करें

Jamshedpur news.

झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने मंगलवार को एनएच-220 सड़क पुनर्निर्माण जनहित याचिका की सुनवाई की. एनएच-220 के रसुनचोपा से तीरिंग सीमा (करीब चार किमी) तक के खंड के पुनर्निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिका में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) चाईबासा डिवीजन की ओर से एक पूरक शपथ पत्र जमा किया गया. इसमें बताया कि सड़क का पुनर्निर्माण कार्य आगामी 30 अप्रैल 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. शपथ पत्र में यह भी बताया गया कि गत तीन अप्रैल 2025 को ठेकेदार को स्मरण पत्र जारी कर कार्य में तेजी लाने के लिए अधिक मशीनरी एवं श्रमिकों की तैनाती का निर्देश दिया गया है, ताकि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो सके.

यहां बता दें कि इससे पूर्व दायर काउंटर एफिडेविट में (उत्तर-पत्र) उक्त सड़क की पुनर्निर्माण की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2025 बतायी गयी थी. इधर सुनवाई में अधिवक्ता आकाश शर्मा ने कोर्ट में कहा कि नयी समय सीमा 30 अप्रैल 2025 घोषित की जा रही है. ऐसे में एनएचएआइ चाईबासा डिवीजन को यह निर्देश दिया जाये कि कार्य पूर्ण होने के पश्चात एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करें, ताकि उसी आधार पर इस जनहित याचिका का अंतिम निपटारा किया जा सके. मामले को जून माह (अवकाश के बाद) के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया, साथ ही एनएचएआइ को निर्देश दिया गया कि सड़क पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद एक स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel