अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन को जारी किया नोटिस
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल की बदहाली के मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ विष्णु की ओर से की गयी शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान लिया है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन को नोटिस जारी किया है. 15 मई को सौरभ विष्णु की ओर से आयोग को शिकायत की गयी थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि एमजीएम अस्पताल में छत गिरने, बिजली की लटकती तारों, गंदगी, दवा की कम सप्लाई और गर्भवती महिला की इलाज के अभाव में मौत जैसी घटनाएं आम हो गयी है. उन्होंने इसे मरीजों और उनके परिजनों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया. सौरभ द्वारा भेजी गयी विस्तृत शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया है. आयोग ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से जवाब तलब किया है और मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है