Jamshedpur news.
विधायक सरयू राय ने कहा कि टाटा स्टील यूआइएसएल द्वारा जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण कार्य को आधा-अधूरा छोड़ दिये जाने के कारण क्षेत्र में भीषण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. इन स्थलों पर सीवरेज निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. महीनों से सीवरेज निर्माण का कार्य अधूरा रहने के कारण वहां के निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विधायक सरयू राय ने इसकी सूचना टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक को दी है और अविलंब अधूरा कार्य को पूरा करने तथा जहां पूरा करना संभव नहीं है, वहां जमा मलबा को हटा कर जल प्रवाह का रास्ता साफ करने के लिए अनुरोध किया है. श्री राय ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने ऐसे स्थलों पर हो रही कठिनाइयों को दिखाया और इन्हें दूर कराने के लिए कहा. उन्होंने देखा कि सोनारी के अमृता अपार्टमेंट के अंदर सीवरेज निर्माण का कार्य अधूरा होने के कारण पानी अपार्टमेंट में प्रवेश कर जा रहा है. इसी तरह निर्मल बस्ती के जाहिरा कालोनी क्षेत्र में सीवरेज निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से की जा रही है. बरसात का पानी जमा होकर घरों में प्रवेश कर जा रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन जा रही है. गांधी रोड में भी टाटा स्टील यूआइएसएस द्वारा सीवरेज निर्माण का कार्य अत्यंत धीमी गति से हो रहा है. कुछ दिनों से संवेदक के द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों का आवागमन तो बाधित है ही. बारिश होने के कारण आस-पास के घरों में जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो जा रही है. श्री राय ने टाटा यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर उपर्युक्त तथ्यों से अवगत कराया और उनसे कहा कि ऐसे निर्माण कार्यों का पर्यवेक्षण करें तथा काम कर रहे संवेदकों एवं एजेंसियों को सख्त हिदायत दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है