Nisar Hasan Arrest in Delhi: जमशेदपुर के बिष्टुपुर साउथ पार्क में रहने वाला शातिर अपराधी व अमरनाथ सिंह गिरोह का शूटर निसार हसन उर्फ निशु को गुरुवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार निशु बहरीन से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान दिल्ली एयरपोर्ट की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. निशु के खिलाफ जिला पुलिस ने लुकआफ्टर नोटिस जारी किया था. यह जमशेदपुर का पहला अपराधी है, जिसके खिलाफ पुलिस ने लुक आफटर नोटिस जारी किया था. निशु के गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट की पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद जिला पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है. पुलिस निशु को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शहर आयेगी.
सोशल मीडिया पर पुलिस को दी थी चुनौती, एनकाउंटर के भय से जारी किया वीडियो
निशु ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया था. जिसमें पिस्तौल लेकर उसने जिला पुलिस को खुली चुनौती दी थी. वीडियो में उसने पुलिस की गिरफ्त में कभी नहीं आने की बात कही थी. इसके अलावा जिला के एक तेज तर्रार डीएसपी के संबंध में अपशब्द का इस्तेमाल किया था. उक्त वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसके बाद तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल ने निसार हसन उर्फ निशु के खिलाफ लुक आफटर नोटिस जारी किया था. जिसके तहत देश के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर निसार हसन उर्फ निशु की तस्वीर जारी की गयी थी. वहीं उसे देखते ही गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था. इधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद पुलिस एनकाउंटर के भय से निशु ने अपनी गिरफ्तारी का वीडियो जारी किया. जिसमें कहा कि उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा उसके साथ कुछ गलत किया जा सकता है.
पवन यादव, राजा सिंह हत्याकांड व अंशु पर फायरिंग में था वांछित
गिरफ्तार निशु शातिर अपराधी है. पुलिस को उसकी तलाश मानगो में पवन यादव हत्याकांड, राजा सिंह हत्याकांड के अलावा आशुतोष ओझा उर्फ अंशु पर फायरिंग के मामले में थी. पिछले दिनों मानगो थाना की पुलिस ने निशु के बिष्टुपुर स्थित आवास पर इश्तेहार भी चिपकाया था. इसके अलावा सोनारी में गणेश सिंह पर बम से हमला का भी आरोपी है. गणेश सिंह पर बम से हमला मामले में पुलिस ने निशु को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मानगो में राजा सिंह और पवन सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में भी उसका नाम आया था. उस वक्त वह जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
नानी की मौत पर घर आया था निशु, पुलिस के आने से पहले हो गया था फरार
गत वर्ष निशु की नानी की मौत हो गयी थी. जानकारी मिलने पर वह घर आया था. जिसकी भनक पुलिस को लग लगी थी. पुलिस निशु की तलाश में उसके घर पहुंची, लेकिन तबतक वह फरार हो गया था. जिसके बाद वह बहरीन चला गया था. बहरीन से बीच-बीच में वह कोलकाता आता था.
अलग गिरोह बनाकर वसूल रहा था रंगदारी
पुलिस के अनुसार शातिर बदमाश निसार हसन उर्फ निशु शहर में अलग गिरोह बनाकर रंगदारी की वसूली कर रहा था. इसके अलावा आरपराधिक वारदात को भी अंजाम दे रहा था. पूर्व में वह अमरनाथ सिंह गिरोह से जुड़ा था. लेकिन गिरोह में वर्चस्व को लेकर चल रहे आपसी विवाद में निशु ने अलग से गिरोह तैयार कर लिया था.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में भारी बारिश से टाटानगर स्टेशन के यार्ड में पानी भरा, ट्रेन का रूट बदला
रांची में बोले गिरिराज सिंह- झारखंड में तसर रेशम कीट पालन करने वालों की मदद करे नाबार्ड
भारी बारिश का अलर्ट, रांची के सभी स्कूल 21 तक बंद, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई