Jamshedpur news.
शांति बनाए रखने के लिए एसडीएम कोर्ट से मिले नोटिस के बाद साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान प्रधान निशान सिंह अपनी टीम के साथ हाजिर हुए. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से अपनी बातों और संविधान की जानकारी दी. साथ ही यह भरोसा दिलाया गया कि वह प्रशासन को हर संभव सहयोग करेंगे, जिससे कि विधि व्यवस्था बिगड़ने की नौबत नहीं आये. वहीं दूसरी पक्ष से पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू समेत अन्य संभवत: गुरुवार को पेश होंगे. उल्लेख्य है कि चुनाव की गहमा-गहमी को लेकर साकची पुलिस ने दोनों ही गुटों से 19-19 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है