Jamshedpur news.
सोनारी गुरुद्वारा कार्यालय में नौ दिन बाद भी नये प्रधान को लेकर किसी तरह की कोई कार्रवाई सीजीपीसी या फिर सोनारी की संगत की तरफ से शुरू नहीं की गयी है. सात जून को सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान तारा सिंह का ऑडियो वायरल होने के बाद हुए हंगामे के बीच सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में पहुंची कमेटी ने इस्तीफा ले लिया था. सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह ने कहा था कि दो-तीन दिनों में नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. इसके बाद स्थानीय संगत ने सोनारी प्रधान के कार्यालय में तालाबंदी कर दी थी. कार्यालय में तालाबंदी होने के कारण गुरुद्वारा के कई कार्य लंबित होते जा रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने जल्द कमेटी के गठन की मांग की है. बताया जाता है कि सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह निजी कार्य से शहर से बाहर हैं, जिसके कारण सोनारी प्रधान के पद को लेकर कोई फैसला कमेटी नहीं ले पा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है