Jamshedpur news.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में डिग्री कोर्स के साथ 12 सर्टिफिकेट कोर्स कराये जा रहे हैं. इसका उद्देश्य छात्राओं को अन्य फील्ड में पारंगत करना है. सभी 12 सर्टिफिकेट कोर्स एक साल के हैं, जिसे यूजी और पीजी की छात्राएं कर रही हैं. यूजी और पीजी की फाइनल परीक्षा मई-जून में होने वाली है. 15 अप्रैल से परीक्षा फॉर्म भरने की नोटिस जारी की गयी है, लेकिन अब तक सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा की कोई सूचना नहीं दी गयी है. प्रबंधन का कहना है कि डिग्री कोर्स के फॉर्म भरे जाने के बाद सर्टिफिकेट कोर्स की फाइनल परीक्षा के डेट भी जारी कर दिये जायेंगे. 12 सर्टिफिकेट कोर्स : आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, इवेंट मैनेजमेंट, फूड माइक्रोबॉयलोजी, फॉरेंस साइंस, जीएसटी, गिटार, कथक, मशरूम, पर्ल कल्चर, प्लांट टिशू कल्चर व सेरीकल्चर शामिल हैं.2024 बैच की छात्राएं अब तक नहीं दे पायी हैं एग्जाम : 2024 के पास आउट छात्राएं जो कि रोजगार की दिशा में पहल करते हुए सर्टिफिकेट कोर्स कर रही हैं, वे अभी तक एग्जाम नहीं दे पायी हैं. वहीं हाल ही यूनिवर्सिटी द्वारा इसमें एक और नये कोर्स फैशन डिजाइनिंग को जोड़ा गया है. पहले सत्र की परीक्षा अभी तक नहीं हो पायी है. इसे पढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी के पास एक्सपर्ट टीचर नहीं है. सभी कोर्स की समयावधि एक साल है. इसमें दो सेमेस्टर हैं. प्रति सेमेस्टर कोर्स फीस तीन हजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है