ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर 9 आपत्ति, 8 दावा स्वीकार कर वोटर लिस्ट में किया गया बदलाव, यूनियन सदस्यों की संख्या 642 हुई
Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन (पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन) चुनाव में शनिवार को कमेटी मेंबर और ऑफिस बियरर पद पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म मिलेगा. यूनियन के 17 कमेटी मेंबर और 10 ऑफिस बियरर पद के लिए यूनियन कार्यालय में सुबह 9 बजे से दोपहर दोपहर 3 बजे तक नामांकन फॉर्म मिलेगा. यूनियन संविधान में संशोधन कर 23 की जगह 17 कमेटी मेंबर और 12 की जगह 10 ऑफिस बियरर का पद कर दिया गया. यानी कमेटी मेंबर की संख्या 6 और ऑफिस बियरर की संख्या 2 घटायी गयी है.यूनियन सदस्यों की संख्या हुई 642
शुक्रवार को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर कुल 9 दावा आपत्ति दाखिल किया गया. जिसमें 8 दावा को स्वीकार करते हुए वोटर लिस्ट में बदलाव किये गये. दो सदस्यों का बाकी चंदा जमा करने के बाद वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा गया. चुनाव तिथि की घोषणा तक पेरोल में यूनियन सदस्यों की संख्या 642 हो गयी है. 2 जून सोमवार को यूनियन कार्यालय में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा होगा. उसी दिन शाम 7 बजे नामांकन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. 4 जून को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. जबकि 10 जून को मतदान होगा. कमेटी मेंबर पद के लिए नामांकन फॉर्म की कीमत एक हजार, जबकि वाइस प्रेसिडेंट, सहायक सचिव के लिए तीन हजार और अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसिडेंट, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र की कीमत पांच हजार रुपये रखी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है