Jamshedpur News :
टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक कंपनी में कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं होता था और वे एक ही स्थान पर कार्यरत रहते थे, लेकिन अब कंपनी ने उन्हें एक प्लांट से दूसरे प्लांट में वैकेंसी के आधार पर भेजने की योजना बनायी है. इस प्रक्रिया में कर्मचारियों से उनकी सहमति ली जायेगी और फिर जरूरत के अनुसार उन्हें दूसरे स्थान पर ट्रांसफर किया जायेगा. इसके लिए एक पैनल और चयन समिति बनायी जा रही है, जो ट्रांसफर और पोस्टिंग का निर्णय लेगी. टाटा स्टील का मानना है कि मैनपावर के बेहतर उपयोग और आंतरिक बहाली के जरिए कार्य क्षमता बढ़ायी जा सकती है. कंपनी के विभिन्न प्लांटों और विभागों में आंतरिक वैकेंसी के अनुसार नियुक्तियां की जायेंगी. हालांकि यूनियन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. कर्मचारियों में आशंका है कि जमशेदपुर से अन्य स्थानों पर ट्रांसफर होने से उन्हें पारिवारिक और व्यक्तिगत कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, मैनेजमेंट ने अब तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है