आज सुबह 10 बजे प्रकाशित होगा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन, कल 3 बजे तक दाखिल कर सकेंगे दावा- आपत्ति
Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन (पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन) की चुनाव में अब 15 की जगह 13 निर्वाचन क्षेत्र होंगे और 17 कमेटी मेंबर पद पर चुनाव होगा. बुधवार की शाम निर्वाचन पदाधिकारी सीएस झा तथा चुनाव संचालन समिति के सदस्य अश्विनी मथान और सरोज पांडेय ने फाइनल निर्वाचन क्षेत्र की सूची प्रकाशित कर यूनियन कार्यालय में चस्पा दिया. दावा आपत्ति के बाद अब निर्वाचन क्षेत्र में संशोधन कर निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 15 से घटाकर 13 कर दिया गया है. टाउन इलेक्ट्रिकल से निर्धारित तीन सीटों को मिलाकर अब 1 सीट कर दिया गया है. जिससे अब 13 चुनाव क्षेत्र में 17 कमेटी मेंबर के सीट होंगे.10 आपत्ति में 9 का निष्पादन, एक खारिज
ड्राफ्ट निर्वाचन क्षेत्र पर निर्धारित समय तक बुधवार को 10 दावा- आपत्ति चुनाव संचालन समिति के समक्ष दाखिल किये गये थे. इनमें 9 का निष्पादन किया गया जबकि 1 आपत्ति को खारिज कर दिया गया.आज होगा ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन
गुरुवार 29 मई को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. गुरुवार 29 मई को चुनाव कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन यूनियन कार्यालय में होगा. 30 मई की सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक यूनियन के सदस्य दावा आपत्ति दर्ज करा सकते है. वर्तमान में यूनियन सदस्यों की संख्या लगभग 642 है.दावा आपत्ति के बाद फाइनल 13 निर्वाचन क्षेत्र की सूची
चुनाव क्षेत्र संख्या-1, पब्लिक हेल्थ विभाग से 2 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-2, डीजीबीआर, फायनांस एंड एकाउंट्स से 1 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-3,वाटर वर्क्स ऑफिस, वेस्ट वाटर से 1 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-4, वाटर डिस्ट्रीब्यूशन, एनआरडब्ल्यू, डिमना कॉम्प्लेक्स से 2 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-5, जारी सूची में 15 निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित किये गये हैं जिसमें 17 सीट होंगे। चुनाव क्षेत्र संख्या-1, पब्लिक हेल्थ विभाग से 2 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-2, डीजीबीआर, फायनांस एंड एकाउंट्स से 1 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-3,वाटर वर्क्स ऑफिस, वेस्ट वाटर से 1 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-4, वाटर डिस्ट्रीब्यूशन, एनआरडब्ल्यू, डिमना कॉम्प्लेक्स से 2 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-5, पीपुल फंक्शन, डीइटीपी,इपीसी, इपीसी एमिनिटिज,सेफ्टी, यूटिलिटिज बिलिंग से 1 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-6, टाउन इलेक्ट्रीकल्स से 3 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-7, हॉर्टीकल्चर सर्विसेस, प्रोक्योरमेंट, जमशेदपुर टाउन ऑपरेशंस, टाउन सर्विसेस से 1 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-8, एफएमसी, एडमिन, एमडी ऑफिस से 1 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-9, सीएमजी-इलेक्ट्रीकल, सीएमजी-इंस्ट्रूमेंटेशन, सीएमजी मेकनिकल,वाटर क्वालिटी लैब, वेस्ट वाटर नेटवर्क से 1 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-10, आरपीएच से 1 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-11-एसके पावर डिस्ट्रीब्यूशन से 1 सीट, चुनाव क्षेत्र संख्या-12, वाटर वर्क्स से 1 सीट तथा चुनाव क्षेत्र संख्या-13, इंट्रीग्रेटेड कस्टमर सर्विसेस से 1 सीट निर्धारित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है