जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी में आयोजित दस दिवसीय हॉकी समर कैंप मंगलवार को संपन्न हो गया. कैंप में 190 बच्चों ने खेल की बारीकियां सीखीं. कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ियों में अन्वी कुमार, रबीना मांझी, पोलस हस्सा, अनुज होरो, सारो मार्डी, सोनाली सोरेन, शिव हेंब्रम, आदिल पात्रो, आशीष कुमार, नवजोत सिंह, पार्वती देवगन, इशप्रीत कौर का नाम शामिल है. हॉकी में बच्चों की रूचि को देखते हुए एनटीएचए ने घोषणा की है कि हर बुधवार और शनिवार को खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. 26 मई से खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मौके हेमंत गुप्ता व गुरमीत सिंह राव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है