Jamshedpur News :
ओडिशा पुलिस ने चोरी और छिनतई के गहनों की खरीद-बिक्री में संलिप्त एक ज्वेलरी दुकानदार को जमशेदपुर के बागबेड़ा से गिरफ्तार किया है. आरोपी शिव प्रकाश को बुधवार को बागबेड़ा रनिंग रूम के पास से पकड़ा गया. वह बागबेड़ा में शिव ज्वेलर्स नामक दुकान चलाता था. पुलिस ने उसकी दुकान से करीब 30 ग्राम सोने के गहने और 1.60 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये हैं. पुलिस गिरफ्तारी के बाद उसे ओडिशा के क्योंझर ले गयी. जानकारी के अनुसार, क्योंझर में बीते कुछ दिनों से चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ रही थीं. वहां की पुलिस ने जांच के दौरान चाईबासा के मझगांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह चोरी के गहने बागबेड़ा के शिव ज्वेलर्स में बेचता था. इसके बाद क्योंझर पुलिस ने बागबेड़ा पुलिस से संपर्क कर संयुक्त छापेमारी की योजना बनायी. बागबेड़ा थाना प्रभारी के सहयोग से शिव प्रकाश की दुकान में छापा मारा गया और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है