लोक लेखा समिति ने पूर्वी सिंहभूम जिले में की समीक्षा बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
Jamshedpur News :
झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति सह बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है. यह सरकार की भी प्राथमिकता है. वे गुरुवार को जमशेदपुर स्थित परिसदन सभागार में पूर्वी सिंहभूम जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. घंटों चली बैठक में वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2018-19 तक विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, बजट उपयोग, व्यय विवरण और ऑडिट आपत्तियों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. संबंधित विभागों के अधिकारियों ने ऑडिट आपत्तियों पर अपना लिखित जवाब समिति को सौंपा. मनोज यादव ने कहा कि जनहित की योजनाओं में पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विभागीय समन्वय और सघन निगरानी जरूरी है. समिति ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति को लेकर भी निर्देश दिये.बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने बताया कि जिले में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है. केवल कुछ योजनाओं के खर्च को लेकर ऑडिट आपत्तियां थीं, जिनका जवाब संबंधित विभागों ने दे दिया है. वस्तुस्थिति से सरकार को अवगत कराया जायेगा.
बैठक में ये थे मौजूद
झारखंड विधानसभा लोक लेखा समिति के सभापति मनोज यादव, समिति के सदस्य विधायक सुखराम उरांव, नमन विक्सल कोंगाड़ी, अमित यादव, समीर मोहंती, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, डीडीसी नागेंद्र पासवान समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है