उपायुक्त ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अलावा सुवर्णरेखा एवं खरकई नदी के डूब क्षेत्रों एवं राहत शिविरों का किया निरीक्षण
Jamshedpur News :
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों तथा सुवर्णरेखा और खरकई नदी के डूब क्षेत्रों, राहत शिविर का शुक्रवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कदमा, शास्त्रीनगर, दोमुहानी, मानगो के शंकोसाई में डूब क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं को जाना तथा राहत बचाव टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. साथ ही बागुनहातु स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की. राहत शिविर में ठहरे लोगों से बात कर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी ली. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आश्रय स्थलों में पेयजल, खाद्य सामग्री सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं समुचित रूप से उपलब्ध करायी जाये. बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों की देखभाल में कोई कोताही नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सुवर्णरेखा एवं खरकई नदी के जलस्तर पर 24 घंटे नजर रखने, खतरे की स्थिति में तुरंत अलर्ट जारी कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के निर्देश दिये. आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियों को राहत और बचाव सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने को कहा. निरीक्षण के दौरान एडीसी भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, सहायक नगर आयुक्त मानगो नगर निगम अरविंद अग्रवाल, जुस्को के प्रतिनिधि, सुवर्णरेखा परियोजना के अभियंता व अन्य संबंधित उपस्थित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है