Jamshedpur news.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अब पार्सल ट्रॉली जहां-तहां नहीं दिखेगी. इसे लेकर शुक्रवार को मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक ने गाइडलाइन जारी की है. प्लेटफॉर्म के दोनों ओर पीली पट्टी बनायी गयी है, जिसके अंदर ही पार्सल की ट्रॉली और सामान को रखने का निर्देश दिया गया है. पार्सल का सामान बिखरा रहने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म में बैठने के अलावा ट्रेन से उतरने-चढ़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके कारण मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक ने स्टेशन के सभी एजेंट को सख्त निर्देश दिये हैं कि प्लेटफॉर्म पर पार्सल का सामान बिखरा हुआ नहीं रहे. मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक नौशाद अहमद ने बताया कि सभी पार्सल ट्रॉली वालों को सख्त निर्देश दिये गये हैं. नहीं मानने पर कार्रवाई की जायेगी. जल्द ही सभी ट्रॉलियों पर नाम और नंबर भी लिखे जायेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जाये कि उसका जिम्मेदार कौन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है