22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : 22 जून को डाल्टेनगंज से 10 लाख के गहने लेकर हुई थी गायब, गम्हरिया में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पति- ने कही ये बात

Jamshedpur News : गम्हरिया रेलवे ट्रैक पर शनिवार को मिली महिला के शव की पहचान हो गयी है. महिला दीपा कुमारी (20 वर्ष) गढ़वा के डंडई की रहनेवाली है. जबकि उसका ससुराल पलामू के लेस्लीगंज थाना अंतर्गत कुराईन पतरा गांव में है.

महिला का गहना व मोबाइल का नहीं चला पता

पति के साथ घर से इलाज कराने निकली थी महिला, पति को खाना लाने भेज टेंपो से हो गयी थी फरार

19 अप्रैल 2025 को पलामू के लेस्लीगंज के जैकी कुमार से हुई थी शादी

Jamshedpur News :

गम्हरिया रेलवे ट्रैक पर शनिवार को मिली महिला के शव की पहचान हो गयी है. महिला दीपा कुमारी (20 वर्ष) गढ़वा के डंडई की रहनेवाली है. जबकि उसका ससुराल पलामू के लेस्लीगंज थाना अंतर्गत कुराईन पतरा गांव में है. रविवार को मृतका के पिता धीरेंद्र साव, पति जैकी कुमार और ससुर संतन प्रसाद साहु ने शव की शिनाख्त की. मृतका दीपा कुमारी गत 22 जून को पलामू के डाल्टेनगंज (मेदिनीनगर) से गायब हुई थी. मृतका के पास करीब 10 लाख का गहना, मोबाइल व अन्य सामान था. हालांकि शनिवार को जब रेल पुलिस ने शव बरामद किया तो आसपास कुछ भी नहीं था. मृतका के परिजनों ने दीपा की हत्या की आशंका जतायी है. मृतका के पति जैकी कुमार ने बताया कि गत 19 अप्रैल को उनकी शादी गढ़वा की दीपा कुमारी से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद उसे पेट में दर्द हुआ तो अल्ट्रासाउंड कराया. जिसके बाद वह दवा खा रही थी. गत 22 जून को पुन: उसने पेट में दर्द होने की बात कही. जिसके बाद पत्नी दीपा कुमारी को डाल्टेनगंज इलाज के लिए ले गये थे. वहां पहुंचने पर दीपा ने कहा कि भूख लगी है. उसने मुझे खाना लाने भेज दिया. कुछ देर बाद वापस लौटा, तो पत्नी दीपा गायब थी. मैंने कई जगहों पर उसकी तलाशा की, लेकिन पता नहीं चला. जब घर वापस गया तो पाया कि पत्नी दीपा घर में रखे सारा गहना साथ ले गयी है. गहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी. जिसके बाद डाल्टेनगंज थाना में लिखित शिकायत की. पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कि तो पाया कि पत्नी अकेले एक टेंपो में बैठ कर निकली गयी. जिसके बाद हमलोगों ने कई जगहों पर उसकी तलाश की. दीपा के घरवालों को भी इसकी सूचना दी गयी. उनलोगों ने भी तलाश की. लेकिन पता नहीं चला. शनिवार को गम्हरिया में रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद हमलोग पहुंचे. शव को देखा, वह दीपा की ही थी. परिजनों के अनुसार दीपा की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. पुलिस हत्यारे का पता लगाये. साथ ही उसके द्वारा घर से लेकर निकले गहनों का भी पता लगाये.

गायब होने के दौरान पहनी थी साड़ी, जबकि कुर्ती व जिंस में मिली लाश

जैकी कुमार ने बताया कि पत्नी दीपा कुमार घर से साड़ी और सैंडल पहनकर निकली थी. हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक थी. जिसमें गहनों से भरा बैग था. लेकिन शव कुर्ती व जिंस में मिली. उसका बैग भी नहीं था. शादी के दो माह बाद ही पत्नी ने ऐसा किया, जिससे उसका दिल टूट गया.

भुइयांडीह में किया गया अंतिम संस्कार

इधर, परिजन द्वारा शव की शिनाख्त किये जाने के बाद सभी रेल थाना पहुंचे. जहां मृतका के पिता धीरेंद्र साव ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उनलोगों को सौंपने का आग्रह पुलिस से किया. जिसके बाद रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद घरवालों को सौंप दिया. घरवालों ने शव का भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में टाटानगर रेल थाना में गम्हरिया स्टेशन मास्टर मनीष सिंह के बयान पर अस्वाभाविक मौत (यूडी) केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel