Jamshedpur news.
जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति द्वारा रविवार को मानगो बड़ा हनुमान मंदिर, पायल सिनेमा के आसपास के इलाकों में संपर्क, समस्या, समाधान अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व जद (यू) उलीडीह थाना समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने किया. अभियान में जद (यू) जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला सचिव विनोद सिंह, विकास साहनी, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, संजीव सिंह, मनोज गुप्ता, सचिव विजेंद्र सिंह, राहुल तिवारी, मनोज ओझा, मनोज राय, सागर दत्ता, योगेंद्र साहू, परबिंद्र, नीरज सिंह आदि उपस्थित थे. बारिश के दौरान जदयू नेताओं ने लोगों से संवाद किया और मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली. लोगों ने नालियों के जाम होने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने की शिकायत की. नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल नालियों की सफाई करायी गयी. इस दौरान डोर-टू-डोर कचरा उठाव, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फॉगिंग, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है