23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : देश के विकास में वन नेशन-वन इलेक्शन बिल निभायेगा अहम भूमिका : संजय सेठ

Jamshedpur News : बिष्टुपुर लोयोला स्कूल के ऑडिटोरियम में रविवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का 75वां स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया.

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का 75वां स्थापना दिवस मना

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर लोयोला स्कूल के ऑडिटोरियम में रविवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का 75वां स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया. समारोह में अतिथियों के सम्मान में छऊ नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. समारोह में संस्था की यात्रा और योगदान की संक्षिप्त झलक डिजिटल माध्यम से पेश की गयी. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले वीडियो संदेश को भी बड़े स्क्रीन पर सुनाया गया. आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

अब वन नेशन-वन इलेक्शन का भी बिल पास हो जाना चाहिए : संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह नारा भारत की आत्मा की पुकार बन गयी है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वीर सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह नया भारत है, मारता भी है बताता भी है कि कहां-कहां मारा है. जापान को पीछे छोड़कर भारत चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गयी है. अब पीएम मोदी के नेतृत्व में 2027 में भारत तीसरी बड़ी इकोनॉमी वाला देश कहलायेगा. संजय सेठ ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की लीडरशिप में सदन में कई बड़े बिल पारित हुए हैं, अब वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल भी पारित हो जाये, यह देश के विकास में अहम भूमिका निभायेगा.

देश के औद्योगिक विकास में जमशेदपुर की अहम भूमिका : अर्जुन मुंडा

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के औद्योगिक विकास में जमशेदपुर की अहम भूमिका रही है. देश का पहला लौह कारखाना जमशेदपुर में लगा, जो पहले किसी अन्य प्रदेश में लगने वाला था. भारत अब विकास के मार्ग पर आगे बढ़ गया है, ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को बता दिया कि वह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. भारत 100 साल में कैसा दिखेगा, इसकी व्यापक तैयारी करनी होगी. सिंहभूम चेंबर जैसे संगठनों को इसमें अपनी अहम भूमिका तय करनी होगी.

मोदी के विकसित भारत में सिंहभूम चेंबर की अहम भूमिका : सांसद

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पीएम मोदी ने 2047 में विकसित भारत का सपना देखा है. इस सपने को साकार करने में सिंहभूम चेंबर समेत अन्य व्यापारिक संगठनों की अहम भूमिका है. श्री महतो ने लोकसभा अध्यक्ष की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में सभी सांसदों को बोलने का पूरा अधिकार सदन में मिलता है. सदन में कई नयी तरह की व्यवस्था स्थापित करने का श्रेय ओम बिड़ला को जाता है.

देश व चेंबर का इतिहास चल रहा है साथ-साथ : विजय आनंद मूनका

देश की आजादी और सिंहभूम चेंबर की स्थापना का इतिहास साथ-साथ चल रहा है. देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में व्यापारी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में एक ओर जहां सेना ने अपना पराक्रम दिखाया, वहीं इसमें इस्तेमाल हुए उपकरणों को बनाने में कई बड़ी कंपनियों का अहम योगदान रहा है. जमशेदपुर में हवाई अड्डा नहीं होने के कारण शहर उस तेजी से आगे नहीं बढ़ पाया, जिसके लिए वह सामर्थ्य था. टाटा से जयपुर के लिए भी सीधी रेल चलाये जाने की मांग मूनका ने की. लोकसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में आश्वासन दिया कि जमशेदपुरवासियों की मांग को सांसद की उपस्थिति में संबंधित मंत्री के साथ मिलकर चर्चा करेंगे.

समारोह में पूर्व अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने चेंबर के पूर्व अध्यक्ष जीआ गोलछा, मुरलीधर केडिया, एके श्रीवास्तव, आरके चौधरी-आलोक चौधरी, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, आरके अग्रवाल व सुरेश सोंथालिया को सम्मानित किया. कार्यक्रम में काफी देर हो जाने का कारण विभिन्न समाज संगठन के प्रतिनिधियों ने आनन-फानन में लोकसभाध्यक्ष को सम्मानित किया. समारोह में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, कुलवंत सिंह बंटी, सन्नी संघी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, भरत मकानी, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, सीए अनिल रिंगसिया, सतीश सिंह, भवानी शंकर गुप्ता, राकेश सिंह, सुधांशु ओझा, नंदजी प्रसाद, देवेंद्र सिंह समेत काफी व्यापारी-उद्यमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel