Jamshedpur news.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेएनएसी की ओर से एक पेड़ मां के नाम विशेष पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया. इस पहल के माध्यम से महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण को मातृ-श्रद्धा से जोड़ा और अपनी माताओं के नाम पर फलदार एवं छायादार पौधे रोपे. कार्यक्रम का आयोजन शहर के विभिन्न पार्कों, विद्यालय, सामुदायिक भवनों और मुख्य सड़कों के किनारे पौधरोपण के साथ हुआ. कुल 500 से अधिक पौधे लगाये गये. जिसमें आम, अमरूद, नीम, पीपल और गुलमोहर प्रमुख थे. इस पहल के अंतर्गत सभी लगाये गये पौधे की देखरेख की शपथ ली गयी. पेड़ की देखरेख महिला समूह करेगी और हर तीन माह पर ‘ग्रीन रिपोर्ट कार्ड’ तैयार किया जायेगा. इस दौरान महिलाओं ने एक पेड़ मां के नाम शपथ ली और बच्चियों ने हरियाली ही हमारी मां की असली छाया पर चित्रकला प्रदर्शनी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है