सिर्फ एक सीट सत्ता पक्ष के खाते में, दो पद नामांकन के अभाव में खाली
सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक हुआ मतदान, रात आठ बजे चुनाव परिणाम की हुई घोषणा
निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी ने विजयी प्रत्याशियों को दिया सर्टिफिकेट
Jamshedpur News :
सोनारी आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति के बहुप्रतीक्षित चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला. करीब पांच दशक तक समिति की सत्ता संभालने वाले वाईएन यादव गुट को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि विपक्षी गुट ”टीम परिवर्तन” के नेता धनंजय डे की अगुवाई में 14 में से 11 निदेशक पदों पर जीत हासिल की.मतदान रविवार को सोनारी भारत सेवाश्रम प्रवण चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल में सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कराया गया. मतदान के लिए 10 बूथ बनाये गये थे. 11 पदों के लिए 28 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में थे. कुल 2595 मतदाताओं में से 606 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शाम तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हुई और रात आठ बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये. डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर सह अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. अंत में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी कर्ण सत्यार्थी ने विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया. सत्ता पक्ष से केवल संजू देवी ही एकल नामांकन के चलते पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थीं, लेकिन प्रमाण पत्र वितरण समारोह में वह अनुपस्थित रहीं. ओबीसी महिला और पुरुष कोटे में कोई नामांकन नहीं होने से दो पद रिक्त रह गये.
निदेशक पद : किसे कितना वोट मिला
(अनुसूचित जनजाति पुरुष श्रेणी एक पद)नरपति गगराई-348 जीतेपार्थों प्रकाश माझी-241 हारेकुल वोट 606, रद्द वोट 17(अनुसूचित जनजाति महिला श्रेणी एक पद)वेरोनिका तिर्की-360 जीते
बाल्ही मार्डी-225 हारेकुल वोट-606, रद्द वोट-21(अनुसूचित जाति पुरुष श्रेणी एक पद)समरेश दास-383 जीतेजमुना प्रसाद रजक-186 हारेकुल वोट-606, रद्द वोट-37(अल्पसंख्यक पुरुष श्रेणी एक पद)समसुल हुसैन-391 जीतेमोहम्मद महसूद आलम सिद्दिकी-174 हारे
कुल वोट 606, रद्द वोट-37(अल्पसंख्यक महिला श्रेणी एक पद)अलेयम्मा एंथोनी-386 जीते
साहिना परवीन-180 हारेकुल वोट606, रद्द वोट-80(सामान्य पुरुष श्रेणी तीन पद)एके चौधरी-304 जीतेधनंजय डे-344 जीते
डॉ एस मिश्रा-343 जीतेअवधेश कुमार सिंह-182 हारेअशोक उपाध्याय-28 हारे
उदय प्रकाश शरण-23 हारेओम प्रकाश सिंह-177 हारेअरविंदो घोष-37 हारेफाल्गुनी रॉय-168 हारे
राणा विनोद कुमार सिंह-14 हारेसत्यनारायण सिंह-20 हारेटी साम्बा शिवा राव-35 हारेकुल वोट-1697 रद्द वोट-22(सामान्य महिला श्रेणी तीन पद)महेश्वरी दुबे-366 जीतेस्मिता दलाई-336 जीते
सस्मिता स्वाइन-349 जीतेइंद्राणी राय चौधरी-219 हारेमधु सिंह-193 हारेसुनीता कुमारी-178 हारेकुल वोट-1668, रद्द वोट-27
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है