Jamshedpur news.
गैंताडीह स्थित दक्षिण करनडीह पंचायत भवन में जमशेदपुर मुखिया संघ ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू व कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती टुडू ने कहा कि पंचायत क्षेत्रों को किसी भी कीमत पर नगर परिषद में शामिल होने नहीं दिया जायेगा. पंचायत क्षेत्र को नगर परिषद में शामिल किये जाने से आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था समाप्त हो जायेगा, इसलिए जल्द ही मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा जायेगा और विरोध प्रकट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गांव में गरीब परिवार के लोग रहते हैं. नगर परिषद बनने से गरीब परिवार पर अतिरिक्त बोझ आयेगा. वे विभिन्न तरह के टैक्स को देने में सक्षम नहीं हैं. संवाददाता सम्मेलन में मुखिया संघ अध्यक्ष पलटन मुर्मू, कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती टुडू, आलोक संदिल, मुखिया कालिदास टुडू, नागी मुर्मू, सिमी सोरेन, अरुणा एक्का, सोनका सरदार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है