Jamshedpur News :
मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र में स्थित गोकुलनगर में वन विभाग द्वारा 350 से अधिक मकानों को तोड़ने का आदेश जारी किया गया है. इससे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग डीसी ऑफिस पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उपायुक्त की गाड़ी को रोक कर लोगों ने गुहार लगायी कि उनके घरों को न तोड़ा जाये.प्रदर्शनकारी महिलाओं ने नेतृत्व संभाला और जोरदार नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा. लोगों का कहना है कि वे पिछले 40 वर्षों से यहां रह रहे हैं. अधिकांश परिवार दिहाड़ी मजदूर, ठेला चालक, सफाईकर्मी और घरेलू सहायिका हैं. इनका कहना है कि उन्होंने जीवनभर की कमाई से घर बनाये हैं, जिन्हें अब अचानक तोड़ने का नोटिस मिला है, वह भी बिना किसी पूर्व संवाद या पुनर्वास योजना के. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक घर को पहले ही तोड़ा जा चुका है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है. यदि बाकी घर भी तोड़े गये, तो ये लोग न केवल बेघर हो जायेंगे, बल्कि उनके बच्चों की पढ़ाई और आजीविका भी छिन जायेगी. उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें.पुनर्वास की व्यवस्था होने तक तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकी जाये
लोगों ने मांग की है कि वन विभाग द्वारा जारी किये गये नोटिसों की निष्पक्ष समीक्षा हो और जब तक पुनर्वास की ठोस व्यवस्था नहीं होती, तब तक तोड़फोड़ पर रोक लगायी जाये. उन्होंने प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और नागरिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाने की मांग की, ताकि समाधान निकाला जा सके.प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो वे शांतिपूर्ण विरोध, धरना और सड़क जाम जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे. उन्होंने उपायुक्त से अविलंब हस्तक्षेप करने और उनके अधिकारों की रक्षा की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है