ग्रामसभा शुरू होते ही तिरिलटोला की महिलाओं ने शुरू किया विरोध
Jamshedpur News :
परसुडीह के पश्चिम हलुदबनी पंचायत भवन का निर्माण होना है. इसके लिए जगह चयनित कर ली गयी है. पंचायत भवन निर्माण कार्य धरातल पर लाने के लिए बागानटोला काली मंदिर के समीप ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसमें माझी बाबा सागेन हांसदा, बीडीओ सुमित प्रकाश, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक व जिला परिषद कुसुम पूर्ति, पूर्वी हलुदबनी पंचायत की मुखिया पानो मुर्मू, पश्चिम हलुदबनी पंचायत की मुखिया सुमन सिरका समेत अन्य मौजूद थे. ग्रामसभा की प्रक्रिया शुरू होते ही तिरिलटोला की महिलाओं ने पंचायत भवन बनाने का विरोध किया. तालाब व आसपास की जमीन पर छेड़छाड़ नहीं करने की बात कही. साथ ही जमीन पर अपनी दावेदारी पेश की. वहीं कुछ महिलाओं व पुरुषों का कहना है कि पंचायत भवन ग्रामवासियों के लिए ही है. इसलिए विरोध करना उचित नहीं है. विकास कार्य को करने के लिए पंचायत भवन का होना जरूरी है. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए बीडीओ व सीओ ने निर्णय लिया कि 20 जुलाई को ग्रामसभा का आयोजन होगा. इसमें दावा-आपत्ति संबंधित दस्तावेजों को ग्रामीण प्रस्तुत कर सकते हैं. साथ ही उसी दिन पूर्वी हलुदबनी व पश्चिम हलुदबनी की सीमा विवाद को भी दूर किया जायेगा. उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि निजी स्वार्थ के लिए विरोध नहीं करें. पंचायत के हित व अहित को ध्यान में रखें. जमीन से संबंधित किसी के पास दस्तावेज है तो उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है