जमशेदपुर. जमशेदपुर के पैरा शटलर उमेश विक्रम कुमार ने थाइलैंड में 17-22 जून तक आयोजित एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया. उमेश विक्रम एसएल-3 एकल वर्ग के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे. मैच के दौरान सीने में हल्क दर्द के कारण वह हार गये और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. उमेश विक्रम युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे. कोच विवेक कुमार की देखरेख में टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास करने वाले उमेश विक्रम रविवार को कोलकाता पहुंच गये हैं. जहां वह डॉक्टरों के संपर्क है. 24 जून तक वह जमशेदपुर लौटेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है