ट्रैफिक जाम से मिलेगी स्थायी मुक्ति, ढाई लाख आबादी को होगा फायदा
डीसी ने चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम को पत्र लिखकर किया अनुरोध
Jamshedpur News :
टाटा-बादामपहाड़ रेलवे लाइन पर परसुडीह स्थित श्यामा प्रसाद स्कूल के पास जल्द ही रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) या अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण हो सकता है. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को पत्र भेजकर इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि वैकल्पिक मार्ग का अभाव है. करनडीह, परसुडीह, मकदमपुर, सोपोडेरा, सरजामदा समेत आसपास की ढाई लाख से अधिक आबादी को टाटानगर शहर में प्रवेश के लिए मुख्य रूप से हाता-टाटानगर मेन रोड पर निर्भर रहना पड़ता है. इससे हर दिन भारी ट्रैफिक जाम और सड़क हादसे होते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होता है. विशेष रूप से स्कूली बच्चों और आम राहगीरों को परेशानी होती है. परसुडीह समाज कल्याण समिति की मांग पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए आरओबी या आरयूबी निर्माण की सिफारिश की है. इस पुल के बनने से न केवल दशकों पुरानी समस्या का समाधान होगा, बल्कि बागबेड़ा, कीताडीह, जुगसलाई समेत पूरे क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. यह पहल शहर की यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है