हमलावरों पर घर का सारा सामान फेंकने का भी है आरोप
Jamshedpur News :
परसुडीह की रहने वाली एक महिला ने मिहिर गोप, मनोज नायक और उनके 10-12 साथियों पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट व दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. घटना गुरुवार की है. पीड़िता के अनुसार, जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. इसी दौरान आरोपी जबरन उसके घर में घुस आये और गाली-गलौज करने लगे. मिहिर गोप और मनोज नायक ने अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के अनुसार, जब उसका देवर और सास बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपितों ने मिलकर देवर की पिटाई कर दी और पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी दी. मिहिर गोप ने धमकाते हुए कहा कि वह अब हर दिन उसके साथ गलत करेगा और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. आरोप है कि हमलावरों ने घर का सारा सामान भी फेंक दिया. महिला ने बताया कि मिहिर गोप, दिलीप गोप, अभिमन्यु गोप और अन्य आरोपी जमीन का काम करते हैं और जब उसने विरोध किया तो सभी ने मिलकर मारपीट की. परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है