Jamshedpur News :
परसुडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लगभग एक किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाला युवक बिरसानगर का रहने वाला है. मंगलवार को पुलिस इस मामले का संभवत: उद्धभेदन करेगी. मिली जानकारी के अनुसार परसुडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उनके क्षेत्र में दो युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर बिक्री करने के लिए आये हैं. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की, जहां से दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. छानबीन करने के दौरान एक युवक के पास से पुलिस ने एक किलो गांजा बरामद किया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. पुलिस सूत्रों की मानें तो पकड़ा गया युवक गांजा की तस्करी करता है. वह बिरसानगर क्षेत्र में भी इस अवैध कारोबार को फैला रखा है. पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है