27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : परसुडीह : नशे के लिए करता था छिनतई, महिलाओं को बनाता था निशाना, दो धराये

Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से छिनतई करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से मोबाइल और बाइक बरामद की है.

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से छिनतई करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से मोबाइल और बाइक बरामद की है. गिरफ्तार हाेने वालों में बिरसानगर जाेन नंबर एक बी निवासी सौरभ झींगन और परसुडीह सरजामदा निधिर टोला निवासी रवि सुंडी शामिल है. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को कई घटनाओं की जानकारी दी है. बताया कि छिनतई करने के बाद मूल रूप से वे दोनों नशा करते थे. दोनों महिलाओं से छीने गये रुपये से भी उन लोगों ने दोस्तों संग पार्टी और नशा किया. पार्टी मनाने के बाद कुछ रुपये बचे थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को रविवार को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन के दौरान डीएसपी (विधि-व्यवस्था) तौकिर आलम ने दी.

रविवार को अपने जुगसलाई स्थित कार्यालय में जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि सौरभ झींगन और रवि सुंडी महिलाओं को ही निशाना बनाता है. शनिवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि सरजामदा स्थित रवि सुंडी के किराये के मकान में दोनों एक साथ बैठे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जहां से रवि सुंडी और सौरभ झींगन को गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल फोन, पीड़िता मितु मुखर्जी का पर्स तथा 6,400 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने बताया कि 5 जून को प्रमथनगर में सुपर्णा और 6 जून को हलुदबनी में मितु मुखर्जी से पर्स छिनतई की घटना को भी इन दोनों ने ही अंजाम दिया था. घटना के दौरान गिरने से मितु जख्मी हो गयी थीं. इसके बाद परसुडीह थाना में केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.

सौरभ झींगन का रहा है आपराधिक इतिहास

डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि मुख्य आरोपी सौरभ झींगन के खिलाफ लूट और छिनतई के तीन मामले पूर्व से दर्ज हैं. पुलिस इन मामलों की भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel