Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन आद्रा मंडल में 26 मई से एक जून तक रोलिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को रद्द व कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. ब्लॉक के कारण कई रेल गाड़ियों का परिचालन देर से हो रहा है.छह दिन तक मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
रोलिंग ब्लॉक के कारण आसनसोल-आद्रा-आसनसोल (68046-68045) मेमू पैसेंजर ट्रेन 26, 27, 29, 30, 31 मई और 1 जून को रद्द कर दी गयी है. इसी तरह झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम (18019-18020) एक्सप्रेस ट्रेन 26 और 29 मई को रद्द रहेगी.कुछ ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट
टाटा-आसनसोल-बराभूम (68056/68060) मेमू पैसेंजर ट्रेन 27, 28 मई एवं एक जून को आद्रा में ही शॉर्ट टर्मिनेट-ओरिजिनेट होगी. इस अवधि में आद्रा से आसनसोल के बीच ट्रेन सेवा रद्द रहेगी. इसी तरह भोजूडीह-चांडिल-भोजूडीह (68079/68080) मेमू पैसेंजर ट्रेन 30 मई और एक जून को महुदा से शॉर्ट टर्मिनेट-ओरिजिनेट होगी. महुदा से चांडिल के बीच सेवा उपलब्ध नहीं होगी.दो घंटे देरी से चलेंगी कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें
खड़गपुर-हटिया (18035) एक्सप्रेस ट्रेन 26, 29 और 30 मई को खड़गपुर से दो घंटे देरी से प्रस्थान करेगी. हटिया-खड़गपुर (18036) एक्सप्रेस ट्रेन 27, 31 मई और एक जून को हटिया से दो घंटे देर से रवाना होगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है